/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/15/blast-in-shiite-mosque-in-afghanistan-kandahar-afghanistan-1634303157.jpg)
अफगानिस्तान में तालिबान (Afghanistan Taliban) राज आते ही अब शिया मुस्लिम (shiite mosque) भी सुरक्षित नहीं है। कंधार की एक शिया मस्जिद में हमला किया गया है जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 53 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें— बच्चे के साथ खेलने के लिए लाए थे चिम्पांजी, बच्चा बन गया बंदर, जानिए कैसे
शिया मुस्लिमों की मस्जिद (shiite muslim mosque) में यह धमाका जुम्मे की नमाज के दौरान हुआ है। खबर है कि कंधार के इमाम बरगाह मस्जिद में एक के बाद लगातार तीन धमाके हुए हैं। इमाम बरगाह मस्जिद कंधार के सबसे बड़े मस्जिदों में से है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह बम धमाका (bomb blast) जोरदार था और इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि अब तक किसी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |