/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/21/1-1629530420.jpg)
पाकिस्तान में जोरदार धमाका हुआ है। ग्वादर सिटी में हुए एक ब्लास्ट में 6 चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हमला बलोच फाइटर द्वारा किया गया बताया जा रहा है।
बता दें, हाल ही में पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाके में एक बस में हुए विस्फोट में 9 चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले से चीनी नागरिकों में डर है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हई थीं जिनमें CPEC प्रोजेक्ट्स पर पाकिस्तान में काम कर रहे चाइनीज इंजीनियर एके-47 लिए नजर आए।
पाकिस्तान में अपने नागरिकों की मौत से चीन बुरी तरह बौखला गया था। उसने जांच के लिए अपनी एक टीम भी भेजी थी। वहीं, अपने ‘आका’ को खुश करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सभी चीनी नागरिकों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया था, लेकिन चीन-पाक आर्थिक गलियारे (CPEC) के कामकाज में लगे चाइनीज वर्कर्स का डर खत्म नहीं हुआ। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए टूलकिट छोड़कर एके-47 जैसे हथियार उठाए फिर भी वे सुरक्षित न रह सके।
गुरुवार को भी पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बहावन नगर में शिया समुदाय के जुलूस पर हमला किया गया था। इस अटैक में 5 लोग मारे गए और करीब 40 लोग घायल हुए। हमले के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई थी। जिसकी आड़ में हमलावर वहां से फरार हो गए। इसे अफगानिस्तान में कट्टरपंथी तालिबानियों के कब्जे के साइड इफेक्ट के तौर पर देखा जा रहा है।
बताते चलें कि पाकिस्तान भले ही एक इस्लामिक मुल्क है। लेकिन वहां पर शिया, अहमदी और कादियानी मुसलमान हमेशा से ही कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं। कट्टरपंथियों के दबाव में पाकिस्तान सरकार कानून बनाकर अहमदियों को गैर मुस्लिम घोषित कर चुकी है। वहीं शिया मुसलमानों पर कट्टरपंथी आए दिन हमले करते रहते हैं। मुहर्रम के आसपास जब शिया अपने मातमी जुलूस निकालते हैं, तब कट्टरपंथी उन पर अटैक करने से नहीं चूकते।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |