जौनपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha mohan singh) ने दावा किया है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 300 से अधिक सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनायेगी। 

लखनऊ से वाराणसी जाते समय जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार देर रात पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा कि योगी सरकार (yogi government) सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है और योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को दिया जा रहा है। 

योगी सरकार (yogi government) में यूपी में गुंडाराज का खात्मा हुआ। आज अपराधी जेल में है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में गुंडों व माफियाओं के पीछे पुलिस घूमती थी, आज वही गले में तख्ती डाले घूम रहे है और सरेंडर करने की गुहार लगा रहे हैं। 

सबका पलायन कराने वाले अब खुद पलायन कर रहे हैं। यह परिवर्तन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में संभव हुआ है। योगी ने यूपी को माफिया मुक्त बना दिया है। जातिवाद परिवारवाद और तुष्टीकरण पर पूरी तरह से विराम लग चुका है।