अखिल बोड़ोलैंड अल्पसंख्यक छात्र संघ(एबीएमएसयू) के केंद्रीय अध्यक्ष लफीकुल इस्लाम अहमद की हत्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई द्वारा बुधवार को दिए गए बयान को प्रदेश भाजपा ने अशांति फैलाने वाला बताया है।

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख रूपम गोस्वामी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा है कि गोगोई जैसे वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, भाजपा उनके बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

गोस्वामी ने कांग्रेस नेता के बयान को दुर्भाग्यजनक बताते हुए कहा कि ऐसे समय में असम पुलिस का उत्साह बढ़ाया जाना चाहिए, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री ने ठीक इससे उलट किया है।

भाजपा सरकार के शासनकाल में पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस ने बेहतर काम किया है और गंभीर मामलों को सुलझाकर अपराधियों को जेल तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है।

उन्होंने कहा कि इस संकट के घड़ी में सभी को सस्ती राजनीति करने से दूर रहना चाहिए। उन्होंने अखिल बोड़ो अल्पसंख्यक छात्र संघ( एबीएमएसयू) के केंद्रीय अध्यक्ष लफीकुल इस्लाम अहमद के निधन पर गहरा शोक प्रकट करने के साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।