/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/22/01-1640173292.jpg)
महाराष्ट्र में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को कहा कि जब तक उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक के लिए मुख्यमंत्री का पद किसी और को सौंप दिया जाए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने बुधवार को कहा कि शीतकालीन सत्र (winter session) के दौरान ठाकरे की अनुपस्थिति अनुचित है।
उन्होंने विधान भवन के बाहर संंवाददाताओं से कहा कि ठाकरे को अपने स्वास्थ्य का ध्यान देते हुए शिवसेना या परिवार के किसी भी सदस्य को मुख्यमंत्री का प्रभार सौंप देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर भरोसा नहीं है क्योंकि हो सकता है कि वे बाद में मुख्यमंत्री का पद ही न छोड़े। ठाकरे अपने मंत्री पुत्र आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को मुख्यमंत्री का प्रभार सौंप सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है कि मुख्यमंत्री विधानमंडल की कार्यवाही (legislature proceedings) से अनुपस्थित रहें।
61 वर्षीय ठाकरे सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी (cervical spine surgery) से उबर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें तीन सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। मंगलवार को ठाकरे ने चाय पार्टी और मंत्रिमंडल की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की थी। ठाकरे (uddhav thackeray) अपने आधिकारिक आवास वर्षा से काम कर रहे हैं और मंत्रिमंडल की बैठकों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये भाग ले रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |