दिल्ली में लॉकडाउन को अनलॉक करने की तैयारी कर रही है। दिल्ली में कोरोनी की दूसरी लहर से बहुत ज्यादा तबाही मची है। कोरोनी की दूसरी लहर से देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई है। कोरोना से हुई मौतों का सही आंकड़ा देश जारी नहीं कर रहा है। इस कड़ी में बीजेपी ने भी राजनीति करना शुरू कर दिया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोरोना काल में बदहाल स्वास्थ्य व्यरवस्थाड को लेकर मुख्यषमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि “ वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाओं का हवाला देते-देते केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को कोरोना से मृत्यु दर प्रति 10 लाख की सूची में सबसे ऊपर लाकर खड़ा कर दिया है, सीएम केजरीवाल आंकड़ों की हेर-फेर में भी माहिर हैं, इसलिए उन्होंने पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या को छुपाया है ” । गुप्ता ने यह भी कहा है कि पिक एंड चूज़ के आधार पर मुख्यमंत्री मृतकों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित कर रहे हैं।


उन्होंने बताया कि “सैकड़ों ऐसे कोरोना योद्धाओं के परिजन हैं जो मुख्यमंत्री से मदद की आस में हैं, लेकिन उन्होंेने एक बार भी उनकी सुध लेना जरूरी नहीं समझा। यही नहीं, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण दिल्लीवासी जब समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने पर दम तोड़ रहे थे, तब केजरीवाल इस जद्दोजहद में लगे थे कि इन बिगड़ते हालातों की जिम्मेदारी किसके सिर थोपी जाए ”।