राजधानी के मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के बेटे आयूष को मंगलवार देर रात संदिग्ध हालात में गोली लग गई। घायल आयूष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आयूष छठा मील में अपने साले के साथ देर रात टहलने निकले थे, इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उन्हें गोली लग गई। 

पुलिस का दावा है कि आयूष की लाइसेंसी बंदूक से ही गोली चली है। पुलिस का दावा है कि आयूष ने अपने साले आदर्श से ही अपने ऊपर गोली चलवाई है। बहरहाल, पुलिस ने मुख्य आरोपी आदर्श को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में आदर्श ने बताया कि किसी शख्स को फंसाने की साजिश थी, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह शख्स कौन था। आदर्श ने कहा- मुझे नहीं पता कि किसे फंसाने की साजिश थी, लेकिन आयूष ने कहा था कि 4-5 लोग थे। मैंने आगे से गोली मारी थी। आदर्श के पास एक लाइसेंसी रिवाल्वर थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकु र ने कहा कि सांसद के बेटे ने पिछले साल लव मैरिज की था, उसके बाद से वह अपने पिता से अलग रह रहे थे, घटना को लेकर तहकीकात जारी है। वहीं बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने इस मामले पर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन यह कहा जा रहा है कि जब वारदात हुई तो उसका साला साथ में था। आयुष ने लवमैरेज किया था इसलिए हमने उससे नाता तोड़ दिया था। उसने आत्महत्या की धमकी दी थी।