/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/30/a-1617107936.jpg)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई है। बीजेपी ने यहां तोबड़तोड़ मेहनत की थी। बंगाल में ममता बनर्जी ने तीसरी बार सरकार बना ली है। बीजेपी ने चुनाव में सांसदों और मंत्रियों को दुबारा उम्मीदवार बनाया था जिनमें से बीजेपी के दो सांसद निशिथ प्रमाणिक और जगन्नाथ सरकार ने दिनहाटा और शांतिपुर से विधायक निर्वाचित हुए हैं। इन दोनों नेताओँ ने पार्टी के निर्देश पर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।
निशिथ प्रमाणिक और जगन्नाथ सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है। विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद निशिथ प्रमाणिक ने कहा, 'हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है। पार्टी ने फैसला किया है कि हमें अपनी विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे देना चाहिए '। दरअसल, निशिथ प्रमाणिक और जगन्नाथ सरकार दिनहाटा और शांतिपुर से विधायक निर्वाचित हुए हैं। ऐसे में दोनों नेता विधायक किसी एक पद पर ही रह सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने बंगाल के चार सांसदों को चुनाव में उतारा था। इनमें दो ने ही जीत हासिल की है। विजेता उम्मीदवार कूचबिहार से निशीथ प्रमाणिक और रानाघाट से जगन्नाथ सरकार एमपी हैं। निशीथ और जगन्नाथ दोनों सांसद के रूप में इस्तीफा देते हैं, तो इन दो लोकसभा सीटों पर फिर से चुनाव होगा। ऐसी स्थिति में राजनीतिक विश्लेषकों का मत है कि विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखने के बाद बीजेपी आशंकित है कि इन दो लोकसभा सीटों को फिर से बरकरार रख पाएंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |