कोरोना से कोहराम और पाबंदियों के बाद भी लोग नियम तोड़ने पर उतारू हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है वैक्सीनेशन सेंटर पर ही बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ और उसमें बीजेपी की एक नेत्री भी नजर आई। टीकाकरण केंद्र बर्थडे सेलिब्रेशन की पोल तब खुली जब इसका वीडियो वायरल हुआ। 

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेत्री माधुरी जायसवाल ने माफी भी मांग ली है। जायसवाल ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने मेरा जन्मदिन खुशी से मनाया। इसके लिए मैं अपने वार्ड के सदस्यों से माफी मांगती हूं। 

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 718 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7,84,461 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 38 और व्यक्तियों की मौत हुई है। 

राज्य में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालोंकी संख्या 8,295 हो गई है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि आज कोविड-19 के 223 नये मामले इंदौर में सामने आए, जबकि भोपाल में 171 एवं जबलपुर में 61 नये मामलों का पता चला।