कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।  कर्नाटक की भाजपा सरकार(Karnataka Government) ने टीवी, फ्रिज और दोपहिया वाहन रखने वाले लोगों से बीपीएल कार्ड लौटाने को कहा है।  सबसे अहम बात यह है कि जो ऐसा नहीं करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

कर्नाटक सरकार ने पांच एकड़ से ज्यादा जमीन के स्वामित्व वाले लोगों से भी बीपीएल राशन कार्ड लौटाने को कहा है।  इन धारकों को 31 मार्च तक अपने कार्ड वापस करना होगा, अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  खाद्य और आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी ने इस बारे में जानकारी दी। 

बेलगावी में उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गरीबी रेखा से नीचे वाला कार्ड रखने को लेकर कुछ मापदंड हैं।  उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति के पास पांच एकड़ से ज्यादा जमीन, दोपहिया मोटरसाइकिल, टीवी और फ्रिज नहीं होना चाहिए।  जो लोग इन मापदंडों पर खरा नहीं उतरते, उन्हें अपना कार्ड वापस करना होगा। 

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि अगर ये लोग अपना कार्ड वापस नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।  मंत्री ने बताया कि सालाना 1.20 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाले लोगों को भी बीपीएल कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।  इन लोगों को 31 मार्च से पहले अपना बीपीएल कार्ड वापस कर देना चाहिए। 

वहीं बीजेपी सरकार के इस फैसले की अब आलोचना की जाने लगी है।  कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु स्थित विभिन्न राशन दुकानों के सामने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया।  कांग्रेस के एक नेता ने सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि जब इन सामानों के लिए ब्याजमुक्त कर्ज का प्रस्ताव दिया जाएगा तो लोग इसकी खरीदारी करेंगे।