भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेघालय इकाई ने मतदान के दिन कथित सांप्रदायिक दुष्प्रचार करने के मामले में एक निजी एफएम चैनल के खिलाफ निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। भाजपा के सदस्य अंकुर कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि रेडियो चैनल ने एक संदेश प्रसारित किया था कि ईसाई विरोधी पार्टी को वोट मत दीजिए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को विभाजित करने वाले ऐसे विज्ञापन जो सांप्रदायिकता को बढ़ावा देते हैं उन्हें तत्काल रोक देना चाहिए। पत्र में आयोग से एफएम चैनल और प्रसारक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


गौरतलब है कि मेघालय विधानसभा के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ और 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया। चुनाव उपायुक्त चंद्रभूषण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि 60-सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए 18 लाख 12 हजार 440 मतदाताओं में से 67 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शाम चार बजे मतदान की अवधि समाप्त होने के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं, जिसके कारण मतदान प्रतिशत में कुछ वृद्धि हो सकती है।


उन्होंने बताया कि 2013 के विधानसभा चुनाव में 89 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2014 के लोकसभा चुनावों में यह आंकड़ा 67 प्रतिशत था। मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच 3025 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ। चुनाव मैदान में कुल 361 प्रत्याशी हैं जिनमें 31 महिलाएं हैं। कुल उम्मीदवारों में 80 निर्दलीय हैं। कुल 67 मतदान केंद्रों पर सभी मतदानकर्मी महिलाएं थीं, जबकि 63 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये थे। विलियमनगर विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जोनाथन संगमा की आईईडी विस्फोट में मौत होने के कारण इस सीट पर चुनाव नहीं कराया गया। श्री कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए कम से कम 22 हजार पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये थे। मतगणना तीन मार्च को होगी।