/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/11/jp-ndda-1607665551.jpg)
पश्चिम बंगाल में डायमंड हार्बर के रास्ते में BJP नेताओं जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले के वाहनों पर पत्थर और ईंटों से हमला किया गया है। बंगाल के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि जब वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए डायमंड हार्बर जा रहे थे, तब नड्डा के काफिले पर हमला हुआ। इसी के साथ कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर भी हमला किया गया और उनके वाहन पर पत्थर फेंके गए हैं।
घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी काफिले पर हमला किया है। इन हमलों को लेकर घोष ने पुलिस को भी जिम्मेदार बताया है कि उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर पुलिस मूकदर्शक और लापता थी। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी घोष ने जेपी नड्डा द्वारा आयोजित एक भाजपा कार्यक्रम में सुरक्षा चूक का आरोप लगाया था। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा नेताओं द्वारा उठाए गए चिंताओं पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अराजकता और अराजकता की खतरनाक रिपोर्टों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को सूचना देने के बावजूद भी हुईं थी। पुलिस सुरक्षा की लापरवाही के बारे में भी रिपोर्ट मांगी गई है। आखिर बार बार इस तरह का अटैक होने का क्या कारण है। जेपी नड्डा पर हुए अटैक को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। इसी के साथ जेपी की सुरक्षा और बढ़ा दी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |