पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में बीजेपी के अध्यक्ष अलोंग का दावा है कि जब तक पीएम मोदी की अपील का असर आदिवासियों, धर्म और संस्कृति पर रहेगा, तब तक बीजेपी आगे ही बढ़ती जाएगी। पूर्वोत्तर राज्यों पर ध्यान देना अब रंग लाने लगा है। केंद्रीय मंत्रियों के दौरे और विकास पर पूरा जोर लगाना भी पूर्वोत्तर में बीजेपी की नैय्या पार लगा रहा है। त्रिपुरा में बीजेपी अपने दम पर सरकार में है और नगालैंड में गठबंधन सरकार में शामिल है। भगवा अब पूर्वोत्तर में लहराने लगा है।


नगालैंड बीजेपी के अध्यक्ष और उच्च शिक्षा मंत्री टेमजें इटना अलोंग का कहना है कि इसका कारण सिर्फ वो कार्यकर्ता नहीं हैं जो बिना डर के दूर-दराज के इलाकों में काम करते रहे बल्कि पीएम मोदी का नाम और काम है। इसका साफ असर दिखा है नगालैंड में जहां बीजेपी को इस बार के सदस्यता अभियान में जबरदस्त सफलता मिली है। अब तक बीजेपी ने कुल 3.30 लाख सदस्य बनाये हैं। आश्चर्य की बात ये है कि राज्य में कुल वोटरों की संख्या सिर्फ 11 लाख ही है। प्रदेश अध्यक्ष टेमजें इटना अलोंग का मानना है कि अगर सिर्फ सदस्यों ने ही बीजेपी के लिए वोट कर दिया तो अपने दम पर ही सरकार बन जाएगी।


खास बात ये है कि नगालैंड ईसाई बाहुल्य राज्य है जहां सरकार बनाना तो दूर की बात थी। आज यहां भी बीजेपी गठबंधन सरकार में शामिल है और सदस्यता अभियान को बम्पर सफलता मिली है। इसकी तुलना में मेघालय और मिज़ोरम जैसे ईसाई बाहुल्य राज्यो में बीजेपी के लिए खाता खोलना मुश्किल हो जाता है। नगालैंड बीजेपी के अध्यक्ष अलोंग का दावा है कि जब तक पीएम मोदी की अपील का असर आदिवासियों, धर्म और संस्कृति पर रहेगा, तब तक बीजेपी आगे ही बढ़ती जाएगी। 5 से 10 साल पहले बीजेपी का स्कार्फ़ लगा कर घूमने में लोग डरते थे। अब वो खौफ कम हो गया है। उधर सदस्यता अभियान में बड़ा रोल अदा बीजेपी के उपमुख्यमंत्री वाई पैटन ने किया है। इस अभियान की सफलता के बाद अब बीजेपी ईसाई बाहुल्य राज्य में अपने दम पर सरकार बनाने में सफल हो जाएंगे।