देश के पहले CDS बिपिन रावत का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। गौरतलब है कि गुरुवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हादसे में 13 सेन्यकर्तियों ने जान गंवा दी थी। अब सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को विमान के जरिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया है। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल ने पहुंचकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अपर्ति की।

सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है। इन सभी का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। शुक्रवार सुबह 11 से 12.30 बजे तक आम नागरिक रावत दंपति को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का पार्थिव शरीर बेस हॉस्पिटल लाया गया गया है। अब उनका अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में सुबह 9.30 बजे किया जा रहा है।CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा ने जान गंवाई है।