/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/13/01-1620900042.jpg)
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा शादी के 27 साल बाद अलग होने जा रहे हैं। इस पावर कपल की ओर से तलाक की घोषणा करने के बाद से ही इसके कारणों को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। एक ओर जहां कुछ लोग बिल की पूर्व गर्लफ्रेंड एन विनब्लेड को इस तलाक का कारण बता रहे हैं, तो दूसरी ओर एक चीनी युवती से उनके संबंधों की बात भी सामने आ रही है। इसी बीच गेट्स पर किताबें लिखने वाले जेस वॉलेस ने बड़ा खुलासा किया है। वॉलेस का दावा है कि बिल का रंगीन मिजाज दोनों के रिश्तों में दरार का कारण है।
वॉलेस ने बिल गेट्स पर दो किताबें लिखी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में वॉलेस ने खुलासा किया है कि पुराने दिनों में माइक्रोसॉफ्ट के कई सदस्य काम के साथ-साथ जमकर पार्टियां भी करते थे। इस दौरान बाहर से स्ट्रिपर्स को बिल के घर पर भी लाया जाता था। पहले बिल केवल कंप्यूटर पर काम करने वाला लड़का नहीं था, वो काफी मजेदार जिंदगी भी जीते थे। अपनी दूसरी किताब ‘बिल गेट्स एंड द रेस टू कंट्रोल साइबर स्पेस ’ में वॉलेस ने बिल के वॉशिंगटन के लॉरेलहस्र्ट स्थित घर में होने वाली नग्न पार्टियों के बारे में बताया है। हालांकि वॉलेस का कहना है कि मीडिया ने इन पार्टिज को लेकर कोई चर्चा नहीं की। वह हमेशा गेट्स के कामों को ही प्रकाशित करते रहे।
वॉलेस का कहना है कि मेलिंडा हमेशा से ही गेट्स की इन आदतों को जानती थीं, जिसके कारण पहले भी उनके रिश्तों में उतार-चढ़ाव आए हैं। एक समय पर दोनों ने करीब एक साल के लिए ब्रेकअप भी किया था, क्योंकि गेट्स किसी तरह का कमिटमेंट करने से मना कर रहे थे। जब वे दोनों 1992 में दोबारा साथ आए, तो उनका रिश्ता और मजबूत हो गया। वॉलेस का दावा है कि बिल उन्हें कवर करने वाली पत्रकारों के साथ भी लर्ट करते थे। वॉल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिल और मेलिंडा के तलाक एक बड़ी वजह यौन उत्पीड़न के जुर्म में दोषी करार दिए जा चुके जेफरी एपस्टीन नामक व्यक्ति से बिल गेट्स के रिश्ते थे। बिल गेट्स और एपस्टीन के रिश्ते 8 साल पुराने हैं। दोनों की मुलाकात कई बार हो चुकी है। दावा है कि एपस्टीन गेट्स के न्यूयॉर्क वाले घर पर भी रुके थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |