/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/05/01-1617598997.jpg)
बिहार के नालंदा के राजगीर में हाल ही में बना ग्लास स्काईवाक में उमड़ती पर्यटकों की भीड़ लोगों प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है। क्षमता से तीन-चार गुना अधिक लोग इसे देखने के लिए जुट रहे हैं। इसे देखते हुए अब फैसला किया गया है कि एक दिन में सिर्फ 800 लोग ही ग्लास स्काईवाक पर जा सकेंगे।
गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेचर सफारी और ग्लास स्काईवाक का उद्घाटन किया था। ग्लास स्काईवाक इन दिनों राज्य के लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो हर दिन तकरीबन ढाई से तीन हजार लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं। हालांकि, उसकी क्षमता एकबार में लगभग 15 से 17 लोगों का वजन लेने की है। मगर, ऐहतियात के तौर पर वहां एक बार में 10 लोगों को ही जाने दिया जाता है।
ग्लास स्काईवाक बेहद शानदार है। इसे देखने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए 25 प्रतिशत टिकट ऑनलाइन किए जाने की तैयारी है। यानि हर दिन यहां आने वाले 800 लोगों में से करीब 200 लोग ऑनलाइन टिकट लेकर पहुंचेंगे। इस संबंध में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि ग्लास स्काईवाक लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है मगर उसकी भी अपनी क्षमता है। पहले आने वाले 800 लोग हर दिन इसे देख सकेंगे। बाकी लोगों के देखने के लिए भी वहां बहुत कुछ है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |