/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/17/01-1602934561.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से शुरू हुई बगावत से नाराज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज फिर पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में राजगीर के निवर्तमान विधायक रवि ज्योति समेत चार नेताओं को छह साल के लिए दल से निष्कासित कर दिया।
जदयू के प्रदेश महासचिव नीवन कुमार आर्य ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दल विरोधी काम करने के आरोप में राजगीर (सुरक्षित) के निवर्तमान विधायक रवि ज्योति, पूर्व विधायक रामचंद्र सदा एवं ललन भूइयां तथा जदयू के कैमूर जिला संगठन प्रभारी राजीव रंजन कुमार उर्फ राजू गुप्ता को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
राजगीर (सु) विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव दूसरे चरण में 03 नवंबर को होना है। जदयू की ओर से दूसरे चरण चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची में राजगीर (सु) से पार्टी के निवर्तमान विधायक रवि ज्योति का नाम नहीं था। इससे नाराज होकर ज्योति जदयू से नाता तोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस ने कल ही उन्हें राजगीर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |