भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे डॉ मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री के पद से त्यागपत्र देना पड़ा. इसके बाद प्रदेश में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री का प्रभार दे दिया गया. लेकिन, अब वह भी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. 

दरअसल इस बार आरोप सीधे उनपर नहीं, लेकिन उनकी पत्नी के भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़े मामले को लेकर है. विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव  ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अशोक चौधरी को निशाना बनाया है और उनकी राजनीतिक शुचिता के दावे पर सवाल उठाया है.

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर अकांउट पर अशोक चौधरी की पत्नी पर लगे भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा और लिखा, साहित्यिक चोरी के दोषी मुख्यमंत्री नीतीश जी के मुकुटमणि, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री श्री अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है, CBI जांच कर रही है, कोर्ट में केस है.

बता दें कि भ्रष्टाचार के एक मामले में कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से धोखाधड़ी का एक मामला चल रहा है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में सीबीआई ने उन्हें चार्जशीटेड किया था. इसके बाद अशोक चौधरी की पत्नी हाईकोर्ट गई, जहां से वह बरी हो गईं.  लेकिन, सीबीआई इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट चली गई जहां हाईकोर्ट के फैसले को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि मामला अभी अंडर  ट्रायल है.