/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/11/2-1631370854.jpg)
बिहार के मुजफ्फपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और कस्टम विभाग (customs department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों का सोना (Gold worth Rs 3 crore seized) बरामद किया है। इस कार्रवाई में विभाग ने 35 सोने के बिस्किट (35 gold biscuits) के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सोना गुवाहाटी से म्यांमार भेजा जा रहा था।
डीआरआई के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीआईआई (DII) और कस्टम विभाग (customs department) की टीम ने मुजफ्फरपुर में एक कार से 35 सोने के बिस्किट बरामद किए हैं। बरामद सोने की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये (Gold worth Rs 3 crore seized) आंकी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो उत्तर प्रदेश और एक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। इस मामले में लग्जरी कार जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जब्त कार में पुलिस को चकमा देने के लिए प्रेस का स्टीकर लगा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार ये सोना गुवहाटी से म्यांमार (smuggling of gold) भेजा जा रहा था। तस्करों ने सोना कार के इंजन में अलग तकनीक से बनाए गए बॉक्स में छिपाकर रखा था। सूचना मिलने पर गायघाट मैठी टोल प्लाजा के समीप तस्करों की कार को रोका गया और सोना बरामद किया गया। सभी बिस्किट (35 gold biscuits) पर कई तरह के नम्बर भी अंकित हैं। अधिकारियों का कहना है तस्करों ने पूछताछ के दौरान कई अन्य तस्करों की जानकारी दी है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में तस्करों ने बताया है कि सोने के बिस्किट गुवाहाटी से लेकर चले थे। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर काफी दिनों से इस कालेधंधे में लगे हुए थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |