बिहार उपचुनाव (Bihar by-election) में कुशेश्वरस्थान (kusheshwarsthan by-election) और तारापुर विधानसभा सीट (Tarapur by-election) पर कांग्रेस की हार हो चुकी है। इस हार के बाद ही कांग्रेस में विरोध के स्वर भी फिर से उठने लगे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा (Former Congress MLA Rishi Mishra) ने बिहार कांग्रेस में बडे ऑपरेशन की जरूरत बताते हुए यह भी पूछा कि आखिर कब प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा इसकी जिम्मेदारी लेंगे?

पूर्व विधायक मिश्रा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) को निशाने पर लेते हुए कहा कि झा कम से कम तीन साल से प्रदेश अध्यक्ष हैे। इस दौरान हुए चुनावों का फैसला अब सबके सामने है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी मजबूत हो, लेकिन ऐसे अध्यक्ष के साथ यह संभव नहीं है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी (Rahul gandhi) से सीख लेनी चाहिए एक चुनाव हारने के बाद इस्तीफा दे दिया था। आखिर बिहार प्रदेश अध्यक्ष हार की जिम्मेदारी कब लेंगे? मिश्रा ने बिहार उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से प्रदेश अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया और उनसे इस्तीफे की मांग की है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मिथिलांचल में 30 वर्षों से राजनीति कर रहे हैं, इसका क्या परिणाम रहा? लोजपा भी वहां हमसे आगे है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी बिहार में आईसीयू में थी लेकिन अब ऑपरेशन थियेटर में चली गई है, इस कारण अब बड़े ऑपरेशन की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि बिहार उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर राजद ने पहले प्रत्याशी उतार दिए। इसके बाद कांग्रेस ने भी महागठबंधन के तोडऩे की घोषणा करते हुए दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए।