बिहार चुनाव के बीच बिहार में बहुत ही खौफनाक घटना घटित हुई है। राज्य आशियाना से दानापुर जंक्शन ट्रेन पकड़कर अपने घर बिहिया जाने के लिए 14 साल की नाबालिग लड़की रास्ते में दरिंदगी की शिकार हो गई। हुआ ये कि अपने घर जाने के लिए बालिका ऑटो में बैठ गई। रास्ते में ऑटो चालक की नाबालिक को देख नीयत खराब हो गई।


रात होने की बात कहकर ऑटो चालक ने नाबालिग लड़की को बहलाया-फुसलाया। बाद में उसे दानापुर थाना क्षेत्र के लेखानगर के एक गोदाम में ले गया। हैरान करने वाली बात ये है कि ऑटो चालक ने पहले ही अपने दोस्तों को वहां बुला रखा था। उसके बाद तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर नाबालिग का सामूहिक बलात्कार किया। लड़की अपने आपको उन दरिंदों से बचाने के लिए बहुत लड़ी लेकिन बच ना सकी।

जानकारी के लिए बता दें कि 24 घंटे के भीतर दो थाना क्षेत्रों में गैंगरेप की दो बड़ी वारदात हुई। इस घटना से पहले फतुहा में किशोरी के साथ 5 दरिंदों ने हैवानियत की थी। इस घिनौनी वारदात को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि दानापुर में फिर एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आ गई। जैसे ही सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौका वारदात पर आरोपितों राजेश, तुलसी और कल्लू को गिरफ्तार कर लिया।