/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/07/05/1-1625487366.jpg)
बिहार उपचुनाव (Bihar by-election) में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र पर सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) (JDU) ने अपना कब्जा बरकरार रखा। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने जीत दर्ज की जबकि तारापुर में कांटे के मुकाबले में राजीव सिंह ने विजय प्राप्त की।
मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट पर राजद (RJD) और जदयू (JDU) के प्रत्याशी में कांटे के मुकाबले में जदयू ने बाजी माार ली। जदयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार को 3800 से ज्यादा वोटों से पराजित किया। मतगणना की शुरुआत से ही राजद के प्रत्याशी आगे चल रहे थे, लेकिन 19वें राउंड की मतगणना के बाद जदयू के प्रत्याशी आगे निकल गए और अंत तक आगे ही रहे।
इधर, कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने 12600 से ज्यादा मतों से विजयी हुए हैं। इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हमने मजबूती से दोनों सीटों पर चुनाव लड़ा।
तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ''हमने मजबूती के साथ दो सीटों पर चुनाव लड़ा। 5 सत्ताधारी पार्टियों के गठबंधन के विरुद्ध राजद ने पहले से अधिक मत प्राप्त किए। मतदाता मालिकों का हार्दिक धन्यवाद। सत्ता में बैठ गांव के हालात को भूल गए लोगों को कथित विकास का दर्शन कराया। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव होकर रहेगा।'
इन दोनों सीटों पर कुल 17 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी। तारापुर में नौ, जबकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा के आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे थे। पिछले साल हुए विधानसभा आम चुनाव में भी इन दोनों सीटों पर जदयू का ही कब्जा था। इस उपचुनाव को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा से जोड़कर देख जा रहा था। दोनों दिग्गज अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार करने के लिए क्षेत्र में भी पहुंचे थे।
इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन जदयू के पक्ष में एकजुट है वहीं विपक्षी दलों के महागठबंधन में फूट पड़ गई है। कांग्रेस और राजद दोनों पार्टियों ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। जमुई से सांसद चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी अपने प्रत्याशी उतारे थे।
जदयू ने दोनों सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया है। मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई सीट तारापुर से पार्टी ने राजीव कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया, जबकि सुरक्षित कुशेश्वर स्थान सीट से अमन भूषण हजारी उम्मीदवार हैं। इस सीट से उनके पिता शशि भूषण हजारी ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी। राजद ने तारापुर से अरुण साह को, जबकि कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को मैदान में उतारा था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |