/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/13/1-1628830515.jpg)
बिहार में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है। बक्सर व कैमूर जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और इन दोनों जिलों में एक भी कोरोना के सक्रिय मरीज शुक्रवार तक नहीं है। जबकि दस जिलों में मात्र एक-एक कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। इन जिलों में औरंगाबाद, बांका, गोपालगंज, जहानाबाद, खगड़िया, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीवान एवं सुपौल शामिल हैं।
18 जिलों में कोरोना के दस से कम सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। इनमें नवादा में 2, प. चंपारण व सीतामढ़ी में 3-3, मुंगेर व सहरसा में 4-4, जमुई व रोहतास में 5-5, लखीसराय, मधुबनी, अरवल, भागलपुर व भोजपुर में 6-6, अररिया, बेगूसराय, गया, पूर्वी चंपारण व पूर्णिया में 7-7 और मधेपुरा में 9 कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीज इलाजरत हैं।
छह जिलों में दस से अधिक हैं सक्रिय मरीज: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के छह जिलों में दस से अधिक कोरोना के सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। इनमें पटना में सर्वाधिक 38 सक्रिय मरीज हैं। जबकि समस्तीपुर में 21, वैशाली में 11, नालंदा में 14, मुजफ्फरपुर में 11 व दरभंगा में 27 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य में 263 कोरोना के सक्रिय मरीज शुक्रवार तक थे। इनमें एक भी सक्रिय मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं थी। गंभीर संक्रमित मरीज वर्तमान में एक भी नहीं हैं। दवा व चिकित्सकों की निगरानी में इन सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |