/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/04/bihar_board_result_2021-1617525252.jpg)
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 के नतीजे 5 अप्रैल 2021 को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट कल दोपहर तक जारी किया जा सकता है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी रिजल्ट जारी करेंगे। बता दें कि 10वीं का रिजल्ट मार्च में ही घोषित कर दिया जाता लेकिन होली त्योहार होने के कारण परिणाम जारी नहीं किया गया है लेकिन अब कल दोपहर को परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि विद्यार्थी नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि BSB ने पहले मूल्यांकन और अंक फीड का कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि टॉप-30 के वेरीफिकेशन का कार्य भी लगभग पूरा हैं। अब 5 अप्रैल को मैट्रिक के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 से 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी।
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा राज्य के 1525 केंद्रों पर संपन्न हुई थी। पिछली बार की अपेक्षा इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पिछली बार 10 मैट्रिक परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। परीक्षा परिणाम बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |