आज Bihar Board 10h Result 2021 जारी हो रहा है जिसको दोपहर 3.30 बजे चेक कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना, (BSEB) के कक्षा 10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी करने की तारीख और समय का ऐलान कर दिया गया है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा से संबंधित जानकारी देते हुए अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 5 मार्च 2021 को 3.30 बजे 10वीं के परिणाम की घोषणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगें।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा संबंधी  नोटिस  जो कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा 05.04.2021 को दोपहर बाद 3:30 पर किया जाएगा। इस अवसर पर संजय कुमार अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग भी मौजूद रहेंगें।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

— स्टूडेंट्स सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ को लॉग इन करें।

— होम पेज पर Annual Secondary School Examination Result, 2021 के लिंक पर क्लिक करें।

— अब जो नया पेज खुलेगा उस पर रोल कोड या रोल नंबर डालें और सर्च पर क्लिक करें। क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

— बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2021, 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।