/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/11/04/1-1509771155.jpg)
बिहार के अाशुतोष अमन(51 रन पर आठ विकेट और 17 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी से बिहार ने मेघालय को प्लेट ग्रुप मुकाबले में दो दिन के अंदर ही पारी और 71 रन से पीटकर बोनस सहित अंक हासिल कर लिए। बिहार ने मेघालय को पहली पारी में 125 रन पर समेट दिया था।
बिहार ने दूसरे दिन दो विकेट पर 80 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पहली पारी में 242 रन बनाएं। बिहार की तरफ से कप्तान बाबुल कुमार ने 43, केशव कुमार ने 34, आशुतोष अमन ने नाबाद 35 और आखिरी बल्लेबाज समर कादरी ने 27 रन बनाए। मेघालय की दूसरी पारी 26.5 ओवर में 46 रन पर सिमट गई। गुरिंदर सिंह 10 रन के साथ दहाई की संख्या में पहुंचने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। आशुतोष अमन ने 17 रन देकर छह विकेट और समर कादरी ने 24 रन पर चार विकेट लिए ।
आशुतोष को प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बिहार की प्लेट ग्रुप में पांच मौचों में यह तीसरी जीत है और वह 21 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ मेघालय की छह मैचों में यह दूसरी हार है और वह 19 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |