/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/02/11/CRICKET1-1549857474.jpg)
भुवनेश्वर में खेले जा रहे वीमेंस-23 एक दिवसीय मैच में बिहार ने मणिपुर को आठ विकेट से शिकस्त दी। बिहार की सात मैचों में यह छठी जीत है जबकि उत्तराखंड से पराजय का मुंह देखना पड़ा। बिहार ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया।
पहले बैटिंग करने उतरी मणिपुर की टीम ने 41 ओवर में 42 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। धरणी ने 15 रन, काबिया ने सात रन, कल्पना ने दो रन, सेटर्नी, रोनीबला, राजकुमारी, मेलेमनगांबी और विद्यारानी ने एक-एक रन की पारी खेली। नाशिमि और प्रियंगका ने शून्य पर अपना विकेट गंवाई जबकि किरणबाला शून्य पर नाबाद रही।
बिहार की ओर से गेंदबाज तेजस्वी और निवेदिता ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में उतरी बिहार की टीम 15.2 ओवर में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। बिहार की अपूर्वा तीन रन और साना अली ने छह रन बनाकर आउट हुई जबकि आर्या ने नौ रन और दीपा ने 11 रन बनाए और नाबाद रहीं। मणिपुर की राजकुमारी ने दोनों विकेट लिया। बिहार का अंतिम मैच पांच अप्रैल को मिजोरम से है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |