
बिहार के किशनगंज में रहने वाले एक परिवार के लिए सोमवार की सुबह मौत का पैगाम लेकर आई। यहां की मोहिउद्दीनपुर सलाम कॉलोनी के एक घर में सिलेंडर फटने से चार बच्चे समेत पांच की मौत हो गई। मृतकों में पिता और उसके चार बच्चे शामिल हैं, जबकि मृतक की पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई है।
बताया जा रहा है कि सुबह जिस वक्त धमाका हुआ उस समय बच्चे सो रहे थे। सिलेंडर विस्फोट के बाद आग घर में चारों ओर फैल गई। घटना कैसे हुई, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
इस घटना में नूर आलम और उसकी बेटी 10 वर्षीय तोहफा प्रवीण, आठ वर्षीय शबनम प्रवीण, छह वर्षीय बेटा रहमत रजा और तीन वर्षीय बेटा मो. शाहिद की मौत हो गई। पुलिस ने पांचों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना में मृतक नूर आलम की पत्नी सहजादी बानो गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |