बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद शो से तो भले ही एक हफ्ते में बाहर हो गईं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अपनी सिजलिंग तस्वीरों से तहलका मचा रही हैं। बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद उर्फी जावेद के फोटोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

अब एक बार फिर उर्फी की नई तस्वीरें फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में उर्फी बिकिनी पहने बीच पर खूब मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। उर्फी ने बिकिनी में 4 फोटोज शेयर किए हैं। हर फोटो में उर्फी के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है, जिससे यह साफ जाहिर है कि वो अपने टाइम को कितना एन्जॉय कर रही हैं। बिकिनी फोटोज में उर्फी अपना टैटू भी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। 

न्यूड मेकअप और खुले बालों में उर्फी के कातिलाना एक्सप्रेशंस पर फैंस फिदा हो रहे हैं। फोटोज शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन लिखा,ऐसा कुछ भी नहीं है जो मुस्कुराते हुए दिल को हिला सके। आप लोगों को क्या ज्यादा पसंद है, बीच या पहाड़? मुझे दोनों। बता दें कि उर्फी की इन तस्वीरों पर फैंस हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इससे पहले उर्फी ने मल्टी कलर आउटफिट में अपनी कुछ सिजलिंग तस्वीरें शेयर की थीं। उर्फी की इन फोटोज में भी उनका अंदाज देखते ही बनता है।