तमिलनाडु पुलिस की सायबर विंग ने हाल ही में मॉडल-एक्टर मीरा मिथुन को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक उन पर सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो पोस्ट करने का आरोप है जिसमें उन्होंने SC (अनुसूचित जातियों) को अपशब्द कहने का आरोप है। ये Viduthalai Chiruthagai Katchi द्वारा एक FIR दर्ज कराई गई थी जिसके बाद ये गिरफ्तारी हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक मीरा मिथुन को IPC और Scheduled Caste and Scheduled Tribe एक्ट की 7 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक टॉक शो में बातचीत के दौरान मीरा  ने कहा कि वह आमतौर पर अनुसूचित जातियों के बारे में कोई बात नहीं करती हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक मीरा ने फिल्म जगत के फिल्म मेकर्स के बारे में गलत बातें कहीं।

बता दें कि मीरा मिथुन रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस तमिल' का हिस्सा रह चुकी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो मीरा Agni Siragugal, 8 Thottakkal और Graghanam जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। बात करें हिंदी टीवी शोज की तो हाल ही में रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के हिंदी वर्जन का 15वां सीजन शुरू कर दिया गया है।