Bigg Boss 15 एक ही हफ्ते में दो कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं। पहले माइशा अय्यर घर से बेघर हो गईं। और ईशान सहगल का एविक्शन हो गया। उससे पहले घर के अंदर एकता कपूर, अनीता हसनंदानी और सुरभी चंदना पहुंची थीं। उन्होंने कंटेस्टेंट से कई छोटे-छोटे टास्क कराए।

बिग बॉस शो में अभी तक माइशा और ईशान सहगल के बीच लव एंगल दिखा था। माइशा के शो से बाहर होने पर सलमान ने ईशान से पूछा कि उन्हें अब कैसा लग रहा है। आखिर में वो वक्त भी आता है जब सलमान खान एलिमिनेशन के बारे में बताते हैं। कम वोट मिलने की वजह से ईशान सहगल को घर के बाहर होना पड़ता है। ईशान ने कहा कि अब वह अपने प्यार माइशा के पास जा सकते हैं।

एलिमिनेशन के ऐलान के साथ सलमान, ईशान से कहते हैं कि उन्होंने पहले ही उन्हें चेतावनी दी थी कि माइशा के साथ सारा वक्त बिताने की बजाय वह ईमानदारी से अपना खेल खेलें लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। सलमान कहते हैं कि ‘रोमांस के बल पे तो नहीं चलता है ना ये शो।‘ वो आगे कहते हैं, ‘इतने टाइम से बोल रहे थे आपको, आप लोग कुछ कर ही नहीं रहे थे।‘