/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/12/bigg-boss-15-vishal-kotiyan-afsana-khan-fight-1634026742.jpg)
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में अब हंगामा शुरू हो चुका है। ईशान सहगल और माइशा अय्यर के रोमांस के साथ-साथ डोनल बिष्ट और विधि पांड्या के बीच झगड़ा हो गया है। वहीं, विशाल कोटियन और अफसाना खान (Vishal Kotiyan Afsana Khan) के बीच भी फिर तीखी बहस और झगड़ा हुआ है। यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों तू-तड़ाक पर आ गए।
यह भी पढ़ें— खुशखबरी! PF खाताधारकों के अकाउंट में इस दिन आने वाला है ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक
बिग बॉस में उमर रियाज और ईशान सहगल के बीच भी लड़ाई हुई है। विशाल और अफसाना के बीच एटिट्यूड को लेकर झगड़ा हुआ है। टास्क के दौरान बिग बॉस ने सिंबा और अफसाना को एक साथ बुलाया और उन्हें नॉमिनेट करने के लिए कहा। सिंबा ने इस टास्क के लिए अपनी एक प्लानिंग बता ही रहे थे तभी अफसाना ने विशाल का नाम ले लिया। इसको लेकर सिंबा सहमत नहीं हुए। फिर दोनों के बीच काफी बहस के बाद सहमति बनी और अफसाना ने विशाल को नॉमिनेट कर दिया।
अफसाना (Afsana Khan) ने कहा कि विशाल शो को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। अफसाना की इस बात से विशाल काफी अग्रेसिव नजर आए। उन्होंने कहा कि अफसाना हर किसी के लिए गंदी बातें कहती हैं। विशाल ने बताया कि अफसाना ने कहा था, “शमिता 25 साल से इंडस्ट्री में है और फिर भी हिंदी नहीं सीखी।” उन्होंने कहा कि अफसाना ने कहा था कि उनके जैसे लोग उनका ऑटोग्राफ लेने के लायक भी नहीं हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |