/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/17/bigg-boss-15-jail-1637136039.jpg)
बिग बॉस 15 (Bigg Boss) में अब ‘जेल की सजा’ भी शामिल की गई है। बिग बॉस ने वीआईपी मेंबर्स (VIP Members) को स्पेशल पॉवर दिए हैं, जिसकी वजह से घर के सदस्यों में लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। करण कुंद्रा (Karan Kundra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), विशाल कोटियन (Vishal Kotian), उमर रियाज (Umar Riaz) और निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) को पावर दी गई है जेल कौन जाएगा। इसबार के एपिसोड में सीजन में सातवें हफ्ते में जेल का दरवाजा खुला है।
इसको लेकर सबसे पहले जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) एक-दूसरे के सामने आए। जय भानुशाली ने कहा कि मैं जेल जाना डिजर्व नहीं करता हूं। इसके बाद उन्होंने प्रतीक का नाम लिया। दोनों में इस बात को लेकर बहस हो गई। इसके आधार पर वीआईपी सदस्यों ने जय को जेल नहीं भेजने का फैसला किया। इसके बाद नेहा आईं। प्रतीक ने नेहा का बचाव किया और कहा कि वो जेल जाना डिजर्व नहीं करती हैं। इस पर वीआईपी मेंबर्स ने प्रतीक को आड़े हाथों लिया। नेहा से पहले प्रतीक ने राजीव को चैलेंज किया, मगर फिर उन्हें लगा कि वह उनके साथ बहस करने लायक नहीं है। वीआईपी मेंबर्स की भी यही सोच थी।अंत में वीआईपी मेंबर्स नेहा को घर में जाने देते हैं और प्रतीक को जेल का हकदार बताते हैं। वैसे ऐसी खबरें आ रही हैं कि राजीव को जेल भेजा गया है। राजीव अदातिया को न केवल कम रेटिंग दी गई बल्कि वो इस सीजन के जेल जाने वाले पहले कंटेस्टेंट भी बन गए हैं।फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |