/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/02/01-1630565866.jpg)
बिग बॉस 13 के विजेता व अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वे 40 वर्ष के थे। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ कल रात को दवाई लेकर सोए और सुबह उठे नहीं। मुंबई के कपूर अस्पताल ने पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है। सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है। सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी फिलहाल मुंबई के कूपर अस्पताल में है। बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम वहीं पर किया जाएगा। अस्पताल ने पुष्टि की है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हुई है। वहीं, डीसीपी के मुताबिक उन्हें अभी जानकारी मिली है कि मौत हुई है और बॉडी को कूपर हॉस्पिटल लाया गया है। लेकिन मौत कैसे हुई है, ये अभी कहना मुश्किल है। मेडिकल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सिद्धार्थ के साथ रहने वालों के बयान भी लिये जाएंगे,उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री को शॉक लगा है।
वह हाल ही शहनाज गिल के साथ 'बिग बॉस ओटीटी' में भी नजर आए थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008 में टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंनें 'जाने पहचाने से अजनबी', 'सीआईडी', 'बालिका वधू' और 'लव यू जिंदगी' जैसे टीवी शोज और कई रियलिटी शोज में नजर आए। 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। फैन्स उन्हें प्यार से 'सिडनाज' बुलाते थे और इस इंतजार में थे कि वो स्क्रीन पर साथ में कब नजर आएंगे। इस शो की बाद सिद्धार्थ की पॉप्युलैरिटी में गजब का इजाफा हुआ था। वह फैन्स के लिए भी बड़े दिलवाले थे और कई बार उनकी मदद भी कर चुके थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने 'हंप्टी शर्मा की दुलहनिया' फिल्म में भी काम किया था। 'बिग बॉस' में कंटेस्टेंट रहीं सना खान, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनकर बिलख-बिलखकर रो पड़ीं। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि सिद्धार्थ के साथ ऐसा कुछ हो गया। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला के जीजाजी और बहन कूपर अस्पताल पहुंच चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |