
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मंगलवार को सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ेंः इंडियन आर्मी को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ बडगाम के चांदपोरा इलाके में स्थापित एक चौकी पर, आलमनाग पोशकर खाग निवासी जाहिद अहमद शेख और बडगाम के ममठ निवासी साहिल बशीर डार के रूप में पहचाने गए दोनों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ेंः LIC IPO Listing Today: एलआईसी के शेयरों का फ्लॉप शो , पहले ही दिन निवेशकों को नुकसान, इतने पर लिस्ट हुए LIC Share
उनके पास से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की आपत्तिजनक सामग्री, एक हथगोला सहित विस्फोटक सामग्री और गोला-बारूद, पिस्तौल के दो मैगजीन और 15 एके-47 राउंड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |