देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता एचडीएफसी बैंक ने अपने कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। एचडीएफसी बैंक के मुताबिक, उसने 1 और 2 साल में मैच्योर  होने वाले फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स की ब्‍याज दरों को कम किया है। इनके अलावा बाकी सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें 13 नवंबर से लागू हो गई हैं। बता दें कि बैंक ने अक्टूबर 2020 में भी एफडी की ब्‍याज दरों में बदलाव किया था।

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को अब एक साल और दो साल की एफडी पर 4.90 फीसदी ब्याज मिलेगा। नई दरों के मुताबिक, 7 से 14 दिन और 15 से 29 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब ग्राहकों को 2.5 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। वहीं, 30 से 45 दिन, 46 से 60 दिन और 61 से 90 दिन की एफडी पर अब 3 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 91 से 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.5 फीसदी और 6 महीने से 9 महीने व 9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.4 फीसदी ब्‍याज ही मिलेगा। एक और 2 साल की एफडी पर 4.9 फीसदी, दो से 3 साल पर 5.15 फीसदी, 3 से 5 साल पर 5.30 फीसदी और 5 से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। नई दरें 13 नवंबर से लागू हो गई हैं। एक्सिस बैंक 7 से 29 दिन वाली एफडी पर 2.50 फीसदी, 30 दिन से 3 महीने से कम वाली एफडी पर 3 फीसदी और 3 महीने से 6 महीने से कम वाली एफडी पर 3.5 फीसदी ब्याज दे रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को छह महीने से 11 महीने 25 दिन से कम वाली एफडी पर 4.40 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। वहीं, 11 महीने 25 दिन से लेकर 1 साल 5 दिन से कम वाली एफडी पर 5.15 फीसदी ब्याज है और 18 महीने से लेकर 2 साल से कम वाली एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज दर है। लंबी अवधि में 2 से 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी और 5 से 10 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्‍याज दर मिल रही है।

देश का सबसे बड़ा सरकारी कर्जदाता स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया 7 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.9 फीसदी ब्‍याज दे रहा है। वहीं, 46 से 179 दिन में मैच्योर होने वाले फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 3.9 फीसदी, 180 से 210 दिन पर 4.4 फीसदी और 211 दिन से एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.4 फीसदी ब्‍याज दे रहा है। एक से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ग्राहकों को 4.9 फीसदी, 2 से तीन साल के बीच मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 5.1 फीसदी और 3 से 5 साल के मिड टर्म फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 5.30 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। वहीं, 5 से 10 साल की लंबी अवधि वाली एफडी पर 5.40 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है।

निजी क्षेत्र का आईसीआईसीआई बैंक 7 से 29 दिन में मैच्योर होने वाले टर्म डिपॉजिट पर ग्राहकों को 2.5 फीसदी ब्‍याज दे रहा है। वहीं, 30 से 90 दिन में मैच्योर होने वाले फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी, 91 से 184 दिन पर 3.5 फीसदी और 185 दिन से एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.4 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। वहीं, 1 से डेढ़ साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.9 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। इसके अलावा 18 महीने से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 5 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। बैंक अब 2 से 3 साल के मिड टर्म फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 5.15 फीसदी ब्‍याज दे रहा है। वहीं, 3 से 5 साल की एफडी पर ग्राहकों को 5.35 फीसदी और 3 से 10 साल पर 5.50 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है।