/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/07/dailynews-1628347882.jpg)
जब से इनकम टैक्स की नई वेबसाइट लॉन्च हुई है, तब से लोगों को तमाम परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। इसी बीच सरकार ने आयकर रिटर्न फाइल करने को आसान बनाने के लिए एक नई योजना बनाई है। इसके लिए सरकार ने इंडिया पोस्ट को काम पर लगाया है। अब आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी आयकर रिटर्न फाइल कर सकेंगे। ये खबर पूरे देश के लाखों करदाताओं के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।
नजदीकी पोस्ट ऑफिस में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बारे में बताते हुए इंडिया पोस्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। ट्वीट में इंडिया पोस्ट ने कहा है कि अब आपको अपना आईटीआर फाइल करने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप आसानी से अपने नजदीक के पोस्ट ऑफिस जाकर या किसी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आईटीआर फाइल कर सकते हैं।
पूरे देश में पोस्ट ऑफिस पर लोगों को डाक, बैंकिंग और बीमा सेवाएं दी जाती है। लोग एक ही जगह से इन सारी सुविधाओं का लाभ उठा लेते हैं। अब लोग पोस्ट ऑफिस से ही इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल कर सकेंगे। पोस्ट ऑफिस से लोग तमाम सरकारी फायदे और जानकारियां हासिल कर सकते हैं। भारत में पोस्ट ऑफिस का नेटवर्क बहुत बड़ा है, ऐसे में सरकार की कोशिश है कि लोगों को इस नेटवर्क से फायदा पहुंचाया जा सके।
ऑनलाइन भी फाइल कर सकते हैं आईटीआर
अगर आप ऑनलाइन आईटीआर फाइल करना चाहते हैं तो उसकी सुविधा को बहुत पहले से ही है। अब तो नई इनकम टैक्स वेबसाइट भी लॉन्च हो गई है। आप https://www.incometax.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन ही आईटीआर फाइल कर सकते हैं। हालांकि, जब से नई वेबसाइट लॉन्च हुई है, तभी से उस पर दिक्कतें आ रही हैं। इंफोसिस ने नई वेबसाइट बनाई है और वह लगातार इसे बेहतर बनाने की कोशिशें कर रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |