छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में अब सर्चिंग के दौरान आईईडी बरामद होने से सनसनी फैल गई।  पिछले दिनों हुए नक्सली हमले के बाद घोर नक्सल प्रभावित कैंप मिनपा में सड़क के निर्माण कार्य के दौरान यह विस्फोटक बरामद किया गया। 

निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए कैंप से सीआरपीएफ 150 व जिला बल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान आईईडी बरामद की, जिसे जवानों ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया।  इस खबर की पुष्टि एसपी केएल ध्रुव ने की। 

एसपी ध्रुव ने पुष्टि की कि निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा के लिए सोमवार सुबह सीआरपीएफ व जिला बल के जवान सर्चिंग पर रवाना हुए थे।  मिनपा व बुर्कापाल के बीच गांव के समीप जवानों को सर्चिंग के दौरान आईईडी बरामद हुई।  इसका अनुमानित वजन 10 किलो का बताया गया।  जवानों ने आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया, जिससे हादसा टल गया। 

सुकमा जिले के मिनपा को घोर नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है, जहां सड़क निर्माण काम जारी है, जिसे नक्सली बाधित करना चाहते हैं।  सूत्रों की मानें तो नक्सली सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाने की फिराक में हैं, लेकिन जवान भी यहां मुस्तैदी के साथ गश्त कर रहे हैं।  जवानों की निगरानी और देखरेख के बीच निर्माण कार्य चल रहा है।