/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/06/jasmeen-1620295623.jpg)
कोरोना ने सभी लोगों की हालात टाइट कर रखी है। कोरोना से देश में ऑक्सीजन और बेड की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। कोरोना से एक ही दिन में हजारों लोगों की मौतें हो रही है। इसके कारण आम लोगों का भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह से बड़े बड़े सेलेब्स को भी इन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारती ने बताया था कि वे और उनके पति हर्ष लिंबाचिया बच्चा प्लान कर रहे हैं।
कोरोना का इतना प्रकोप देखने के बाद भारती अब बच्चाै प्लाथन करना नहीं चाहतीं है। इसके लिए भारती सिंह को 'डांस दीवाने 3' के सेट पर फूट-फूटकर रोते देखा गया है। इसी तरह से ‘बिग बॉस 14’ फेम जैस्मिन भसीन ने अपना दर्द ट्वीट पर शेयर किया है। जैस्मिन ने बताया कि कोरोना संक्रमित उनकी मां के लिए बेड का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है क्योंकि अस्पताल में बेड किल्लत बहुत ही ज्यादा है।
जैस्मिन ने ट्वीट करते हुए अपनी कोरोना के शिकार मां के बारे बताया कि '' दुखद और दिल तोड़ने वाला दौर हैं, हर दिन मौतें कोरोना के कारण हो रही हैं। कोरोना में सड़कों पर लोग बेड्स और ऑक्सीजन खोजने में लगे हुए हैं। दो दिन पहले मेरी मां के साथ भी यही हालत थी हॉस्पिटल में एक बेड को खोजना मुश्किल हो गया था। दूसरे भी इस स्थिति से गुजर रहे हैं ''। जैस्मिन ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘लोग अपने करीबियों और परिवार को खो रहे हैं. हम किसे दोष दें? क्या हमारा सिस्टम फेल हो गया है?’
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |