राशन कार्ड लाभार्थियों को सरकार तगड़ा झटका देने वाली है। बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 19-30 जून तक फ्री राशन वितरित किया जाएगा। लाभार्थियों को गेंहू की जगह सभी 5 किलो चावल ही वितरित किया जाएगा लेकिन फ्री राशन के तहत गेहूं से वंचित रह जाएंगे। जानकारी दे दें कि फ्री राशन योजना के तहत लाभार्थियों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाता था।

खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, इस बार गेहूं की जगह लाभर्थियों को सिर्फ 5 किलो चावल दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यूपी के साथ ही सरकार ने कई राज्यों में गेहूं के कोटे को कम करने का फैसला किया है। गेहूं की कम खरीद होने की वजह से सरकार ने राशन के कोटे में गेहूं की मात्रा कम करने का फैसला लिया है।


यह भी पढ़ें- NEET और JEE के लिए मुफ्त में होगी कोचिंग, सरकार ने शुरू की सुपर 100 योजना

आपको बता दें कि संशोधन केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लिए किया गया है। सरकार की तरफ से दी गी जानकारी के अनुसार, गेहूं की जगह पर लगभग 55 लाख मीट्रिक टन चावल का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। सरकार की इस योजना का लाभ मिलता है तो आप पोर्टबिलिटी चालान के माध्यम से चावल ले सकेगें।

यह भी पढ़ें- असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कई संस्थान और कंपनियों ने राहत कोष में दिए 2 लाख से लेकर 1 करोड़ तक की राशि


इसके अलावा आपको बता दें कि 30 जून को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न ना ले पाने वाले पात्र व्यक्तियों को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से चावल का वितरण किया जाएगा। वितरण के समय पारदर्शिता के लिए सभी दुकानों पर जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे।