/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/15/dailynews-1634278569.jpg)
रामपुर में अपने 4 दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) गुरुवार को बड़े हादसे का शिकार हो गए। वे 16 अक्टूबर से होने वाले हुनर हाट (Hunar Haat) की तैयारियों को देखने के लिए राज्यमंत्री बलदेव ओलख (Minister of State Baldev Olakh ) के साथ पहुंचे थे। तैयारियों का जायजा लेने के बाद जब वे पत्रकारों से बातचीत के लिए कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो वहां की छत गिर गई। इस दौरान नकवी, ओलख और डीएम रविंद्र कुमार उसके नीचे थे। गनीमत ये रही कि किसी के भी इस दौरान चोट नहीं लगी और सभी बाल बाल बच गए।
गौरतलब है कि हुनर हाट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) करेंगे, इस दौरान उनके साथ संसदीय कार्य और संस्कृति मंत्री अर्जुन राम वेदवाल (Culture Minister Shri Arjun Ram Meghwal ) भी मौजूद रहेंगे। ये हाटा 16 से 25 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें लगभग तीस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर हिस्सा लेंगे।
नकवी ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस हाट में पूरे देश के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और हुनर के उस्तादों को मौका और बाजार एक ही जगगह पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी से कटक तक, कोलकाता से अवध तक, रामपुर से दिल्ली तक, आगरा से पंजाब, हरियाणा तक सभी शहरों के पकवान आपको यहां पर मिलेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |