/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/13/image-1623572402.jpg)
नोएडा के बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ओला कैब खराब खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब औरैया से दिल्ली जा रही ओला कैब यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट के पास खराब खड़े एक ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर मृतकों व घायलों को बाहर निकला। सभी मृतक व घायल दिल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में मरने वाले दो पुरुष व एक महिला शामिल हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |