मध्य प्रदेश के मुरैना के पास दो लड़ाकू विमान आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इनमें एक विमान सुखोई-30 है, जबकि दूसरा विमान मिराज 2000 है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. यहां वायुसेना का अभ्यास चल रहा था. सेना के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना इस बात की जांच करेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टकराए. सुखोई में 2 पायलट और मिराज में एक पायलट था.

गौहाटी उच्च न्यायालय ने असम में पुलिस मुठभेड़ों पर जनहित याचिका खारिज की 


जानकारी के अनुसार एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए. अब तक मिली सूचना के अनुसार दोनों विमानों के दो अलग-अलग जगहों पर गिरने का आशंका जताई जा रही है. एक प्लेन राजस्थान के भरतपुर में और दूसरे के मध्यप्रदेश के मुरैना में गिरने की बात सामने आ रही है. लेकिन तय तौर पर कुछ भी साफ नहीं है.

अडानी समूह पर धोखाधड़ी के आरोप: भारतीय वित्तीय प्रणाली को अस्थिरता के जोखिम में डाला गया 


मुरैना कलेक्टर ने कहा है कि दो पायलटों को बचा लिया गया है. हादसे के शिकार हुए दोनों एयरक्राफ्ट्स ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. वायुसेना और जिला प्रशासन के अधिकरी मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी है. ग्रामीणों के अनुसार विमान में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ लड़ाकू विमार जमीन पर आकर गिर गया.