/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/16/a-1610788262.jpg)
अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में भारतीय-अमरिकी समीरा फ़ाज़िली को नेशनल इकोनॉमिक कॉउनसिल में डिप्टी डायरेक्टर बनाया है।
बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। समीरा भारत के कश्मीर में जन्मी हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान अमेरिका में बने इकोनॉमिक संकट से कैसे उबरा जाए, इसे लेकर समीरा फ़ाज़िली राष्ट्रपति जो बायडेन को सलाह देंगी।
जो बायडेन अपनी टीम में हर क्षेत्र के लोगों को बगैर किसी भेदभाव के शामिल कर रहे हैं। और कश्मीर में जन्म लेने वालीं तीन बच्चों की मां समीरा फ़ाज़िली बाइडेन की टीम में शामिल होने से पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की टीम में भी रह चुकी हैं।
समीरा फ़ाज़िली को 'नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल' (NEC) का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है, जिनका ध्यान मैन्यूफैक्चरिंग, इनोवेशन और घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |