/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/08/24/image-1598291353.jpg)
कोरोना काल में दूसरी लहर से बहुत तबाही मचाई है। कोरोना की देश में दर बहुत ही कम हो गई है। इसके चलते कई राज्यों में लॉकडाउन खोल दिया गया है और कई राज्यों ने अनलॉक करने पर विचार कर रहे हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश की सरकार ने भी राजधानी भोपाल में अनलॉक करने का ऐलान कर दिया है। भोपाल को अनलॉक किए जाने का खाका तैयार हो चुका है। इस जिले में कोरोना की दर बहुत ही कम है।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत अन्य अफसर भोपाल की सड़कों पर उतरे है। बता दें कि शहर को अनलॉक करने से पहले मंत्री और अधिकारियों ने व्यापारियों और आम लोगों को जागरूक किया है। न्यू मार्केट इलाके में पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग और अफसरों ने यहां दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग मार्क बनाए की सलाह दी है। लोगों को अनलॉक के दौरान कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करना होगा।
भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि जिन वार्डों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं वहां पर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाएगा। अभी भोपाल में अनलॉक प्रक्रिया के दौरान 25 फीसदी दुकानों को खोलने की तैयारी है। अनलॉक के दौरान शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान बेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई का जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |