/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/05/30/01-1653909049.jpg)
फिल्म मेकर अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने रिलीज के दो सप्ताह पूरे होने पर कुल 109.92 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। अभिनेता कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव सहित कई अन्य सितारे इस फिल्म में नजर आए।
ये भी पढ़ेंः एक पैर वाली बच्ची के बाद अब सोनू सूद चार हाथ और पैर वाली बच्ची की करेंगे मदद
इस नई फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बंपर ओपनिंग की थी और इसने 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह इस साल किसी भी हिंदी फिल्म की सबसे बड़ी फिल्म रही है, इसने दूसरी हाल ही मे रिलीज सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला के बाद अब पंजाब के दूसरे गायकों पर भी आया संकट! खालिस्तान ने किया बड़ा ऐलान
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर कहा है, फिल्म अब अपने दूसरे शनिवार को दोहरे अंकों में पहुंच गई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता 'शहजादा', 'कैप्टन इंडिया', 'फ्रेड' के अलावा के कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |