
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) ने आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती जारी की है। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट jhs.bhel.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन 3 मार्च से शुरू हो चुके हैं। इसकी आखिरी तारीख 19 मार्च 2022 है।
यह भी पढ़ें : सिक्किम में बिना तेल के बनाया जाता है लजीज फग्शापा मीट, पूरी दुनिया में मशहूर है ये होटल
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख — 3 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख — 19 मार्च 2022
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 01 अप्रैल 2022 से पहले 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार, आरक्षित कैटेगरी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 साल की छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें : भारत के राज्य पर आया दुबई के शेखों का दिल, एक ही झटके में बना देंगे अमीर
ट्रेड पदों की संख्या
फिटर — 23
टर्नर — 02
मशीनिस्ट — 03
इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिक) — 02
इलेक्ट्रीशियन — 18
वेल्डर — 06
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) — 03
पासा — 02
प्लम्बर — 01
बढ़ई — 01
कुल — 61
ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा एससीवीटी/एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेड में आईटीआईहोना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 7700 से 8050 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |