/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/12/01-1610451002.jpg)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी बीईएल के अलग-अलग संयंत्रों में कई पदों पर सरकारी भर्ती जारी है। बीईएल ने अपने बेंगलुरु इकाई, हैदराबाद यूनिट, कोटद्वार (उत्तराखंड), केरल और बीईएल के कॉर्पोरेट कार्यालय में परियोजना अभियंताओं, सुरक्षा अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, कनिष्ठ पर्यवेक्षक सुरक्षा और हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पद पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि पदानुसार अलग-अलग दिन है।
बेंगलुरु संकुल में विभिन्न पदों पर आवश्यकता
पदनाम : सुरक्षा अधिकारी (पुरुष) या सहायक सुरक्षा अधिकारी (पुरुष)
पद संख्या : 01
अंतिम तारीख : 10 फरवरी, 2021
योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक
सीटीसी : 07.75 लाख से 10.34 लाख रुपए सालाना तक
आयुसीमा : 32-40 वर्ष अधिकतम
पदनाम : कनिष्ठ पर्यवेक्षक (सुरक्षा)
पद संख्या : 01
अंतिम तारीख : 10 फरवरी, 2021
योग्यता : एसएसएलसी
सीटीसी : 06.11 लाख रुपए सालाना
आयुसीमा : 43 वर्ष अधिकतम
पदनाम : हवलदार (पुरुष)
पद संख्या : 20
अंतिम तारीख : 10 फरवरी, 2021
योग्यता : एसएसएलसी
सीटीसी : 05.11 लाख रुपए सालाना
आयुसीमा : 43 वर्ष अधिकतम
हैदराबाद यूनिट के लिए परियोजना अभियंताओं की आवश्यकता
पदनाम : परियोजना अभियंता – I (इलेक्ट्रॉनिक्स)
पद संख्या : 22
अंतिम तारीख : 18 फरवरी, 2021
योग्यता : संबंधित ब्रांच में बीई या बीटेक या बीएसएसी इंजीनियरिंग
आयुसीमा : 28 वर्ष अधिकतम
पदनाम : परियोजना अभियंता – I (मेकैनिकल)
पद संख्या : 02
अंतिम तारीख : 18 फरवरी, 2021
योग्यता : संबंधित ब्रांच में बीई या बीटेक या बीएसएसी इंजीनियरिंग
आयुसीमा : 28 वर्ष अधिकतम
पदनाम : परियोजना अभियंता – I (कंप्यूटर साइंस)
पद संख्या : 02
अंतिम तारीख : 18 फरवरी, 2021
योग्यता : संबंधित ब्रांच में बीई या बीटेक या बीएसएसी इंजीनियरिंग
आयुसीमा : 28 वर्ष अधिकतम
कोटद्वार यूनिट के लिए मेडिकल ऑफिसर की आवश्यकता
पदनाम : मेडिकल ऑफिसर – E – II
पद संख्या : 01
अंतिम तारीख : 15 फरवरी, 2021
योग्यता : एमबीबीएस के बाद न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव
आयुसीमा : 30 वर्ष अधिकतम
बेंगलुरु संकुल में विभिन्न पदों पर आवश्यकता
पदनाम : अभियांत्रिकी सहायक प्रशिक्षणार्थी (ईएटी)
पद संख्या : 25
अंतिम तारीख : 03 फरवरी, 2021
योग्यता : इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा (मेकैनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रिकल)
आयुसीमा : 28 वर्ष अधिकतम
सीटीसी : 06.11 लाख रुपए सालाना
पदनाम : टेक्नीशियन (सी)
पद संख्या : 27
अंतिम तारीख : 03 फरवरी, 2021
योग्यता : एसएसएलसी + आईटीआई + एक साल की अप्रेंटिसशिप (इलेक्ट्रो मेकैनिक / फिटर / मशीन / वेल्डर) या 3 वर्षीय नेशनल अप्रेंटिसशिप का प्रमाण पत्र कोर्स
आयुसीमा : 28 वर्ष अधिकतम
सीटीसी : 05.36 लाख रुपए सालाना
बेंगलुरु और केरल में जिला स्तर पर प्रोजेक्ट इंजीनियर की रिक्तियां
पदनाम : परियोजना अभियंता – I (इलेक्ट्रॉनिक्स)
पद संख्या : 19
अंतिम तारीख : 04 फरवरी, 2021
योग्यता : बीई / बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / दूरसंचार / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स
या बीई / बीटेक (मैकेनिकल)
आयुसीमा : 28 वर्ष अधिकतम
बता दें कि केवल भारतीय नागरिक चयन के लिए पात्र हैं। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आरक्षण और आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार देय होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |