/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/14/bihar-farmer-1607951014.jpg)
इस समय देश में नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है, वहीं बिहार के समस्तीपुर में गोभी का उचित मूल्य नहीं मिलने से किसान टूट चुके है। जिसके चलते वो अपनी खड़ी फसलों पर ट्रैक्टर चलाने को मजबूर हो रहे हैं।
समस्तीपुर जिले के मुक्तापुर के एक किसान ने गोभी की कीमत 1 रूपए किलो लगने पर खेत में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। किसान का कहना है कि गोभी की खेती में चार हजार रुपये प्रति कट्ठा का खर्च है और यहां मंडी में एक रुपये किलो भी नहीं बिक रही। इस वजह से मजबूरन उसे अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलवाना पड़ा।
किसान का कहना है कि दूसरी बार उसकी फसल बर्बाद हुई है, इससे पहले भी उसकी फसल को कोई खरीदने वाला नहीं था। ओम प्रकाश यादव नाम से इस किसान का कहना है कि अब वो इस जमीन पर गेंहू उगाएगा। इससे पहले उनका काफी गेहूं खराब हो गया था तो सरकार से एक हजार 90 रुपया का मुआवजा मिला था। इस किसान ने कहा कि वह 8 से 10 बीघे में खेती करते हैं और सरकार की ओर से एक हजार रूपए की क्षतिपूर्ति मिलती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |