/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/10/20/RSS-1571547806.jpg)
अब RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने NRC के पक्ष में बड़ा बयान दिया है। RSS के सरकार्यवाहक भैय्याजी जोशी ने कहा है कि असम की तरह एनआरसी पूरे देश में एकसाथ लागू कर घुसपैठियों को बाहर भगा देना चाहिए। असम में एनआरसी लागू होने के बाद देश के कई राज्यों में इसे लागू करने की मांग उठ रही है। इसी के तहत अब आरएसएस ने भी इस मांग का पुरजोर समर्थन कर दिया। उन्होंने अयोध्या मामले में हिंदुओं के पक्ष में फैसला आने की उम्मीद भी जताई है। भैय्याजी ने संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के आखरी दिन पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। यह बैठक 16 से 18 अक्टूबर तक चली जिसमें संघ के प्रांत स्तर के करीब 400 प्रचारकों ने भाग लिया।
जोशी ने कहा है कि सरकार का कार्य है कि देश में घुसपैठियों की पहचान करे और नीति बनाकर उसके आधार पर उन पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि फिलहाल यह प्रयोग केवल असम में हुआ है जिसको समूचे देश में लागू किया जाना चाहिए।। सरकार्यवाहक ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा है कि हमारा मानना रहा है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की बाधाएं समाप्त हों। अब जब इस मामले को लेकर न्यायालय में सुनवाई पूरी हो चुकी है और आशा करते हैं कि निर्णय हिन्दुओं के पक्ष में आएगा।'
संघ की इस बैठक में संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार और सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर मौजूद थे। इस दौरान देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के साथ संघ ने अपने अनुषांगिक संगठनों के कार्य की समीक्षा करने के साथ कार्यकर्ताओं की क्षमता संवर्धन पर रणनीति बनाई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |